Site icon Hindi Dynamite News

Amethi: बेगमपुरा एक्सप्रेस में बेखौफ बदमाशों का चाकुओं से हमला, एक की मौत, 2 घायल

यूपी के अमेठी में निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में बेखौफ बदमाशों ने यात्री पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में एक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amethi: बेगमपुरा एक्सप्रेस में बेखौफ बदमाशों का चाकुओं से हमला, एक की मौत, 2 घायल

अमेठी: जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खूनी संघर्ष के दौरान प्लेटफॉर्म पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और राज्य की रेलवे पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ लिया है।

हमलावर चलती ट्रेन से फरार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9 बजे पहुंची थी। सीट पर बैठने को लेकर दो यात्रियों के बीच विवाद हो गया था। ट्रेन में दबंगों ने तीन सगे भाइयों पर चाकुओं से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। चाकुओं से हमलाकर हमलावर चलती ट्रेन से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तौहीन की मौत हो गई। वहीं तालिम को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया और तौसीफ का जगदीशपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। चाकुओं से हमला करने वाले सुल्तानपुर के निवासी हैं, जिनका नाम पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन है। 

घायल तौसीफ का बयान 
घायल तौसीफ ने बताया कि मेरा भाई अम्बाला से आ रहा था। उसने मुझे लेने के लिए स्टेशन बुलाया, जहां उसे चाकू से मारा गया। मैं ट्रेन में गया जहां मेरे भाई को चाकू लगी हुई थी। इसके बाद गुस्से में मैंने पूछा कि किसने इसे मारा। इसके बाद मेरे सिर पर किसी चीज से वार किया गया। 

पुलिस ने शव कब्जे में लिया
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने रेलवे पुलिस को तहरीर दे दी है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है। इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर रही है।

Exit mobile version