बृजमनगंज में भीषण हादसा, एक की मौत, कई घायल

महराजगंज के बृजमनगंज में शादी समारोह में जा रहे गाड़ी दुर्घटन का शिकार हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2024, 11:37 AM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): स्थानीय पेट्रोल पंप के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। हादसे लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में से चार को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस भीषण एक्सीडेंट में बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए।

मौके पर पुलिस पहुंच कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को लेकर थाने आई। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल सीएचसी बृजमनगंज भेजा दिया गया। जहां गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बृजमनगंज शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे घायल शुभम और अरुण जो मुंडेरवा जनपद बस्ती के रहने वाले है तो वही मोनू, चंदन, बैजू, रत्तुपुर थाना बृजमनगंज के निवासी है। इस सड़क हादसे में 24 वर्षीय विपिन पुत्र लालचंद निवासी संतकबीर नगर की मौके पर ही मौत हो गई।

इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर भेज दिया गया है। साथ ही मृतक के परिवार को भी सूचित कर दी गई है।

Published : 
  • 20 November 2024, 11:37 AM IST