धारदार हथियार से वृद्ध दंपत्ति को उतारा मौत के घाट…

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर एक वृद्ध दम्पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2019, 11:06 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर एक वृद्ध दम्पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया गुरुवार रात सआदतगंज इलाके में दबीरुद्दौला फाटक चौपटिया निवासी चिकन कारोबारी 70 वर्षीय हिलाल और 65 वर्षीय उनकी पत्नी बिल्कीस की बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली खबर- सम्भल में अपहरण कर बच्चे की हत्या, फिर किया कुछ ऐसा

उन्होंने बताया कि मूल रुप से कानपुर निवासी हिलाल पत्नी के साथ सआदतगंज इलाके में दबीरुद्दौला फाटक चौपटिया में किराये के मकान में रहते थे। उनकी चौक इलाके में चिकन के कपड़ो की दुकान थी। (वार्ता)

Published : 
  • 13 December 2019, 11:06 AM IST