नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या हैं एयरटेल के नए प्लान्स…अब 899 रुपये के प्लान में 60 जीबी हाई-स्पीट डाटा दिया जाएगा जो पहले 30 जीबी मिलता था। साथ ही 1099 रुपये के प्लान में 90 जीबी हाई-स्पीड डाट मिलेगा जो पहले केवल 50 जीबी था। तो वही अब 1299 रुपये वाले प्लान में 125 जीबी हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा जो पहले 75 जीबी मिलता था। इतना ही नहीं 1499 रुपये में अब 160 जीबी हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा जो पहले 100 जीबी मिलता था।
आपको बता दे कि इससे पहले भी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए दो धमाकेदार प्लान दिए थे। पहला प्लान 299 रुपये का तो वहीं दूसरा प्लान 399 रुपये का है। आपको बता दें कि ये दोनों प्लान्स पोस्टपेड यूजर्स के लिए हैं।

