Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: भुवनेश्वर में Police Encounter, बिहार के कोढ़ा गैंग के दो लुटेरे घायल

लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने और बदमाशों का सफाया करने के लिए भुवनेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: भुवनेश्वर में Police Encounter, बिहार के कोढ़ा गैंग के दो लुटेरे घायल

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूजं गई। पुलिस की गुरुवार रात को बरगड़ थाना क्षेत्र में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों घायल हुए हैं। दोनों आरोपी बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग के दो कुख्यात अपराधी है। दोनों को  कटक एससीबी मेडिकल में भर्ती किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपियों की पहचान बिहार निवासी मनीष यादव (28) तथा सोनू यादव (27) के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से 7 राउंड गोली चली, जिसमें ये दो अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए। पुलिस ने इनके पास से दो माउजर (एक नाइन एमएम एवं अन्य एक 7.65 एमएम) तथा कुछ गोली को जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले 20 मार्च को बिहार कोढ़ा गैंग के इन दो लुटेरों ने राजधानी में 6 लोगों के गले से चेन छीन लिए थे। एक ही दिन में 6 चेन छिनतई घटना ने कमिश्नरेट पुलिस को झकझोर कर रख दिया। छिनतई में काले रंग की पल्सर गाड़ी का उपयोग करने वाले लुटेरे छिनतई करने के बाद गायब हो गए।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुरुवार रात को पता चला कि लुटेरे टंकपाणी ब्रिज के पास हैं। पुलिस बिना देरी किए सादे पोशाक में वहां पहुंची। रात में अंधेरा होने से इन लुटेरों को पुलिस के बारे कुछ भी पता नहीं चला और वे बेखौफ हाइटेक मार्ग पर बांकुआल की तरफ जाने लगे।

बांकुआल बालीयात्रा मैदान में इनकी पल्सर गाड़ी एक सीमेंट के चबूतरे टकरा गई और दोनों बाइक से नीचे गिर गए। इसके बाद इनका पीछा कर रही पुलिस जैसे ही इनके पास पहुंचने का प्रयास किया, लुटेरों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। 

लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने और बदमाशों का सफाया करने के लिए भुवनेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 

Exit mobile version