Site icon Hindi Dynamite News

ओब्रायन ने संसद परिसर में मौन प्रदर्शन शुरू किया

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने उच्च सदन से निलंबित किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को संसद परिसर में मौन विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओब्रायन ने संसद परिसर में मौन प्रदर्शन शुरू किया

नयी दिल्ली: राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने उच्च सदन से निलंबित किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को संसद परिसर में मौन विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओब्रायन अपने गले में एक तख्ती लटकाकर संसद भवन से बाहर निकले। इस तख्ती पर ‘साइलेंट प्रोटेस्ट’ (मौन प्रदर्शन) लिखा हुआ था। उन्होंने निलंबन के मुद्दे पर बोलने से इनकार कर दिया।

सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को लेकर हुए हंगामे के दौरान ‘अमर्यादित आचरण’ करने के लिए ओब्रायन को बृहस्पतिवार को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।

ओब्रायन के आचरण पर गौर करने के लिए उच्च सदन की विशेषाधिकार समिति को एक प्रस्ताव भेजा गया और उसे तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया।

Exit mobile version