Site icon Hindi Dynamite News

Bihar को मिलेगी नई पहचान: भागलपुरी सिल्क साड़ियों में एयर होस्टेस करेंगी यात्रियों का स्वागत

जल्द ही अब Bhagalpur की सिल्क साड़ियों में नजर आएंगी एयर होस्टेस। केंद्रीय खादी-ग्रामोद्योग आयोग के प्रस्ताव को एयर इंडिया के अधिकारियों ने स्वीकृति दे दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar को मिलेगी नई पहचान: भागलपुरी सिल्क साड़ियों में एयर होस्टेस करेंगी यात्रियों का स्वागत

भागलपुर: जल्द ही भागलपुरी सिल्क साड़ियों को एक नई पहचान मिलने वाली है। अब एयर इंडिया की एयर होस्टेस भागर पुर की सिल्क साड़ियों में यात्रियों का स्वागत करेंगी।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

जल्द ही अब एयर इंडिया की एयर होस्टेस भागलपुरी साड़ियों में नजर आएंगी। एयर होस्टेस  सुनहरे रंग की साड़ी और लाल रंग के ब्लाउज पहनेंगी। ये साड़ियां मुख्य रुप से भागपुर और उसके आसपास की जगहों पर ही तैयार की जाती हैं। एक साड़ी की किमत लगभग 4500 रुपए होती है। इससे राज्य के बुनकरों को बड़ा बाजार मिलेगा। साथ ही यहां की चीज का प्रचार-प्रसार भी होगा। 

यह भी पढ़ें: Bihar: सउदी से पति ने फोन पर तीन बार कहा 'तलाक', जुड़वा बेटियों को लेकर थाने पहुंची महिला

केंद्रीय खादी-ग्रामोद्योग आयोग के प्रस्ताव को एयर इंडिया के अधिकारियों ने स्वीकृति दे दी है। पहले चरण में एयर इंडिया को खादी ग्रामोद्योग आयोग से 13,220 साडियों की आपूर्ति की जाएगी। इससे राज्य को अब कई स्तरों पर एक नई पहचान मिलेगी।

Exit mobile version