महराजगंज: महराजगंज जिले में तैनात सात उपनिरीक्षकों का तबादला गैर जनपद कर दिया गया है। इनमें से छह उपनिरीक्षकों को गोरखपुर और एक को कुशीनगर जनपद भेजा गया है।
1) कोतवाली ठूठीबारी में तैनात भरतभूषण यादव को गोरखपुर
2) थाना पुरंदरपुर में तैनात सूर्यभान यादव को कुशीनगर
3) थाना नौतनवा में तैनात कृष्णकुमार गुप्ता को गोरखपुर
4) कोतवाली में तैनात रविंद्र सिंह को गोरखपुर
5) दिनेश कुमार पांडेय वर्तमान नियुक्ति स्थान थाना बृजमनगंज से गोरखपुर
6) कमलेश प्रताप सिंह वर्तमान नियुक्ति स्थान कोतवाली से गोरखपुर
7) उमेश कुमार शर्मा वर्तमान नियुक्ति स्थान थाना कोठीभार से गोरखपुर

