Site icon Hindi Dynamite News

Noida: घर से 10 लाख व सोना लेकर दिल्ली निकला ज्वैलर लापता, लावारिस हालत में कार बरामद

गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा से एक सर्राफा कारोबारी लापता है और उसकी कार सड़क पर लावारिस हालत में बरामद की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida: घर से 10 लाख व सोना लेकर दिल्ली निकला ज्वैलर लापता, लावारिस हालत में कार बरामद

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा से एक सर्राफा कारोबारी लापता है और उसकी कार सड़क पर लावारिस हालत में बरामद की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

परिजनों के मुताबिक डाढ़ा गांव निवासी मोहित वर्मा शनिवार सुबह घर से दिल्ली के लिए निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे।

यह भी पढ़ें: नोएडा में कांस्टेबल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, लोहे की छड़ से हमला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्मा के एक परिजन ने कहा,‘‘ वह 10 लाख रुपये नकद और कुछ पिघला हुआ सोना लेकर जा रहे थे। वह दिल्ली के लिए घर से निकले थे। दोपहर दो बजे के आसपास जब मैंने फोन किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब उनका फोन भी नहीं आया तो हमने उनकी तलाश शुरू कर दी।’’

यह भी पढ़ें: बहस के बाद पत्नी के साथ की ये घिनौनी हरकत, पुलिस ने सिखाया सबक

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार सूरजपुर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version