Site icon Hindi Dynamite News

Noida: नोएडा में मुठभेड़ के बाद महिला की दिनदहाड़े हत्या अरोपी बदमाश गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर में नोएडा पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में एक मुठभेड़ के बाद उन दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जो कुछ दिन पहले यहां एक महिला की दिनदहाड़े हत्या करने में कथित रूप से शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से दोनों बदमाश घायल हो गये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida: नोएडा में मुठभेड़ के बाद महिला की दिनदहाड़े हत्या अरोपी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में नोएडा पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में एक मुठभेड़ के बाद उन दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जो कुछ दिन पहले यहां एक महिला की दिनदहाड़े हत्या करने में कथित रूप से शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से दोनों बदमाश घायल हो गये हैं।

पुलिस ने कहा कि इन बदमाशों ने चार दिन पूर्व थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की एक लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या कर दी थी।

इस घटना को मृतका की सास ने कथित तौर पर बदमाशों से मिलकर अंजाम दिलवाया था। पुलिस आरोपी सास की तलाश में छापेमारी कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि बादलपुर थाना अंतर्गत छपरौला की बृज विहार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला सोनी की चार दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल दो बदमाश सचिन तथा उमेश उर्फ कल्लू यादव को थाना बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के मकसद से दोनों को दूरीयाई गांव के पास लेकर गई।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि हथियार बरामद होते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।

उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका सोनी की सास गीता ने बदमाशों को एक लाख रुपये की सुपारी देकर कथित तौर पर उसकी हत्या करवाई थी।

पुलिस ने बताया कि मृतका की पूर्व में विनोद नामक व्यक्ति से शादी हुई थी, लेकिन वह उसे छोड़कर आरोपी गीता के बेटे मौसम के साथ रह रही थी। इस बात से गीता काफी परेशान थी क्योंकि उसे सोनी के चरित्र पर शक था।

इसके बाद गीता ने सुपारी देकर हत्या करवाने का निर्णय लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला फरार है और उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version