Site icon Hindi Dynamite News

निसर्ग चक्रवात का तूफानी खतरा हुआ तेज, चट्टान की तरह तैनात NDRF की टीमें

चक्रवात निसर्ग ने महाराष्ट्र के कुछ तटीय क्षेत्रों में खतरे की दस्तक दे दी है। लेकिन एनडीआरएफ की टीमें निसर्ग की राह में चट्टान बनकर तैयार खड़ी है। जानिये, निसर्ग के खतरे को लेकर ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
निसर्ग चक्रवात का तूफानी खतरा हुआ तेज, चट्टान की तरह तैनात NDRF की टीमें

मुंबई: चक्रवात निसर्ग तेज तूफान और खतरे के साथ निरंतर आगे बढ रहा है, जो आज दोपहर तक मुंबई के तट से टकराएगा। इस चक्रवात के खतरे के मद्देनजर मुंबई और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई जगहों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। चक्रवात निसर्ग के खतरे के खिलाफ एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात कर दी गयी हैं। 

 

 तटीय क्षेत्र में तौनात NDRF की टीम

महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गई हैं। लोगों को तटीय इलाकों में जाने से रोका गया है। चक्रवात के आने से पहले ही मुंबई में मंगलवार से ही बारिश के साथ तेज हवाएं शुरू हो गई। राज्य के लोगों से दो दिन तक घरों के अंदर रहने की अपील की है। तूफान के चलते महाराष्ट्र में दो दिन तक सब कुछ पूरी तरह से बंद रहेगा।

मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक निसर्ग चक्रवाती तूफान अभी मुंबई से करीब 150 किलोमीटर दूर है। तूफान से पहले यहां कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। समंदर में तूफान के समय 6 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

चकवात के खतरे से निपटने के लिये एनडीआरएफ, दमकल और सेना को अलर्ट पर रखा गया है। मुंबई में जान माल के नुकसान को रोकने के लिए खास तरह के इंतजाम किए गए हैं। मुंबई में लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने और सैर-सपाटे के लिए समुद्री तटों, पार्कों पर नहीं जाने को कहा गया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।

Exit mobile version