Site icon Hindi Dynamite News

Nirav Modi’s brother Nehal Modi: भगोड़े नीरव मोदी के भाई ने अमेरिकी हीरा कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना, जानें क्या है पूरा मामला

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी ने अमेरिकी हीरा कंपनी को करोड़ों का चूना लगाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nirav Modi’s brother Nehal Modi: भगोड़े नीरव मोदी के भाई ने अमेरिकी हीरा कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में आरोपित भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी के ऊपर अमेरिका में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।

नेहल मोदी पर दुनिया की सबसे बड़ी हीरा कंपनियों में से एक के साथ मल्टीलेयर्ड स्कीम के जरिए 2.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 19 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। नेहल मोदी पर न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में फ‌र्स्ट डिग्री में बड़ी चोरी का आरोप लगाया गया है।

दरअसल 41 वर्षीय नेहल पर मैनहट्टन स्थित एक डायमंड होलसेल कंपनी से 2.6 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के हीरे लेने का आरोप है। हीरा कंपनी की तरफ से पेश मैनहट्टन डिस्टि्रक्ट के अटॉर्नी वेंश जूनियर ने कहा कि अब नेहल मोदी को न्यूयॉर्क के सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

बता दें कि नेहल मोदी पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये (लगभग 1.9 बिलियन डॉलर) की धोखाधड़ी के मामले में भारत में वॉन्टेड है। भारत लगातार नेहल को भारत वापस लाने में जुटा है।

Exit mobile version