Crime in UP: बलिया में नौ वर्षीय बालिका से पड़ोसी ने किया बलात्कार, किशोर हिरासत में

बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बालिका से उसके पड़ोस में रहने वाले किशोर ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2024, 1:35 PM IST

बलिया: बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बालिका से उसके पड़ोस में रहने वाले किशोर ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फेफना के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गजानंद चौबे ने बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बालिका से उसके पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर ने 20 जनवरी को कथित तौर पर बलात्कार किया था।

इस मामले में बालिका के पिता की शिकायत पर आरोपी किशोर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को सोमवार को पुलिस हिरासत में ले लिया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 23 January 2024, 1:35 PM IST