Site icon Hindi Dynamite News

Atul Subhash Suicide: निकिता की मां ने होटल में गुजारी रात, बचाव के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का किया रुख

अतुल सुभाष आत्महत्या मामला का गरमाता जा रहा है। वहीं बीती रात निकिता की मां ने होटल में गुजारी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Atul Subhash Suicide: निकिता की मां ने होटल में गुजारी रात, बचाव के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का किया रुख

जौनपुर: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले ने सभी को झंकझोर के रख दिया है। आये दिन इस मामले में कुछ न कुछ नय़ा मोड़ सामने आ रहा है। अतुल सुभाष की आत्महत्या का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में यह मामला आग की तरह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं यह मामला गरमाता देख निकिता सिंघानिया और उसकी मां छटपटाने लगी हैं।

दरअसल, निकिता सिंघानिया की मां देर रात जौनपुर के एक होटल में रूकने पहुंची। जिस होटल में निकिता सिंघानिया की मां रूकने पहुंची उस होटल का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां फुटेज में निकिता की मां का सहयोग करता एक शख्स साफतौर पर देखा जा सकता है। सूत्रों की माने तो देर रात होटल में रुकने के बाद निकिता की मां ने अपने बचाव के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए रुख किया।

इससे पहले कल बुधवार की शाम को जौनपुर पुलिस की टीम निकिता सिंघानिया के घर पहुंची। एसपी के निर्देश पर सिटी कोतवाल मिथिलेश मिश्रा दल बल के साथ निकिता के घर पहुंचे थे। इस दौरान वहां मीडिया के साथ आम लोगों का भारी जमावड़ा लग गया था।

मिथिलेश मिश्रा ने टाले सवालों के जवाब

शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आत्महत्या की ये घटना बेंगलुरू में हुई है। मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि बेंगलुरू की घटना के आधार पर यहां कोई घटना-दुर्घटना न हो, इसलिये उन्हें यहां की कानून व्यवस्था को संभालने का जिम्मा दिया गया है। हालांकि इस दौरान शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा कई सवालों के जवाब टाल गये।

सुसाइड ने कई सवाल किये पैदा

बता दें कि अतुल सुभाष बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था। 2019 में उसकी उत्तर प्रदेश के जौनपुर की निकिता सिंघानिया संग शादी हुई थी। उनका एक बेटा भी है। शादी के कुछ समय बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई थी। निकिता ने 2022 में सुभाष के खिलाफ कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। निकिता यहीं नहीं रुकी, उसने सुभाष के खिलाफ एक के बाद एक कुल 8 केस दर्ज करवाए थे। आरोप है कि निकिता सेटलमेंट के लिए सुभाष से मोटा पैसा मांग रही थीं। परेशान होकर सुभाष ने बीती सोमवार को एक सुसाइड नोट लिखकर और एक वीडियो जारी करने के बाद फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया। इस सुसाइड ने कई सवाल पैदा कर दिये हैं, जिनसे पर्दा उठना बहुत जरूरी है।

 

Exit mobile version