महराजगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत, घर में फंदे से लटकता पाया गया शव

भिटौली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हुई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2024, 9:24 PM IST

महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर देउरवा में बुधवार को एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। लक्ष्मीपुर देउरवा निवासी राजू चौहान की बहू सुनीता देवी 20 वर्ष खाना खाकर दोपहर में अपने कमरे में चली गई और अंदर से कमरा बंद था। साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली। घटना के समय मृतका के ससुर राजू चौहान घर पर नहीं थे। सास गांव के सिवान में बकरी चराने गई थी।

साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली नव विवाहिता

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2 बजे मृतका के ससुर राजू चौहान घर पर आए तो उसने अपने छोटे लड़के से बहू को जगाने के लिए बोला। लेकिन अंदर से जब दरवाजा नहीं खुला तो संदेह होने पर खिड़की के रास्ते झांक कर देखा, तो बहु सुनीता देवी ने साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली। शोर गुल मचाने पर मौके पर ग्रामीण पहुंचे। दरवाजा तोड़कर उसका शव को नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

तब इसकी सूचना मृतका के ससुर राजू चौहान के माध्यम से भिटौली थाने पर सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

11 जुलाई को हुई थी शादी

मृतका सुनीता देवी की इसी साल 11 जुलाई को शादी हुई थी। पति अखिलेश चौहान घर का आजीविका चलाने में पुणे में रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम करता है।

थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि विवाहिता के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 25 December 2024, 9:24 PM IST