Site icon Hindi Dynamite News

नई दिल्ली: आयशर मोटर्स का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 906 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली वाहन बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 906 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नई दिल्ली: आयशर मोटर्स का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 906 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली: वाहन बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 906 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में 610 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 3,804 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 3,193 करोड़ रुपये थी।

आयशर मोटर्स ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 2,914 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 1,677 करोड़ रुपये था।

कंपनी की परिचालन आय 2021-22 के 10,298 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 14,442 करोड़ रुपये हो गयी।

Exit mobile version