Site icon Hindi Dynamite News

Nepal Bus Accident: गोरखपुर से बुकिंग, इलाहाबाद से बोर्डिंग, पूरा अपडेट

गोरखपुर से पर्यटकों को लेकर नेपाल गयी एक भारतीय बस शुक्रवार को काठमांडू के बीच तनहु जिले में हादसे का शिकार हो गई। बस में कुल 43 लोग सवार थे। 15 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nepal Bus Accident: गोरखपुर से बुकिंग, इलाहाबाद से बोर्डिंग, पूरा अपडेट

नौतनवा (महराजगंज): नेपाल (Nepal) में आज शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यूपी के गोरखपुर से पर्यटकों (Tourist) को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस (Indian Bs) तनहु जिले के अबुखैरेनी में मार्त्यांगडी नदी (Martyangadi river) में गिर गई है। बस में कुल 42 लोग सवार थे। अब तक 15 शव (Dead Body) निकाले जा चुके हैं जबकि बाकी लापता हैं। सभी यात्री महाराष्ट्र (Maharashtra) के रहने वाले थे। बस गोरखपुर (Gorakhpur) के केसरवानी ट्रैवल्स (Kesarwani Travels) की बताई जा रही है। बस का ड्राइवर मुर्तजा गोरखपुर का रहने वाला था, हादसे में उसकी भी मौत हो गई है।

गोरखपुर की बस पलटी 

पोखरा से काठमांडू जा रही थी बस
तनहु के एसपी वीरेंद्र शाही ने बताया कि मार्सयांगडी नदी में बस अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा से नदी में गिर गई। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी में मौके पर पहुंच गए हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। पोखरा से काठमांडू जाने वाली बस नम्बर यूपी 53 एफटी 7623 बताया गया है।

बस में चालक-परिचालक समेत 43 लोग थे सवार 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस राहत बचाव के लिए लग गयी है। नेपाल पुलिस ने बताया कि बचाव कार्य चल रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के निवासी हैं। करीब 25 यत्रियों का अभी पता नही चल पा रहा है। बस में चालक-परिचालक समेत 43 लोग सवार थे।  

हादसे में घायल यात्री

गोरखपुर से बुक की गई थी बस
बताया जा रहा है कि चारू नामक व्यक्ति ने गोरखपुर शहर में बाबिना होटल के बगल में स्थित केशरवानी ट्रेवल्स से बस को बुक किया था। महाराष्ट्र के सभी यात्री इलाहाबाद से बस में सवार हुए थे। सभी यात्री पहले चित्रकूट गए फिर वहां से गोरखपुर होते हुए नेपाल गए थे। कुल तीन बस बुक कराई गई थी। पर्यटकों के दल में कुल 110 लोग थे। जिस बस की दुर्घटना हुई है वह 45 सीट की है। इसमें 42 यात्री सवार थे l

Exit mobile version