नेपाल: महेशपुर से लेकर परासी तक का इलाका जलमग्न

महेशपुर भंसार कार्यालय से बाईपास मार्ग बन रहा है, झरही नही बांध पर पुल निर्माण हो रहा है। जिससे बांध काटा हुआ था। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 September 2020, 5:47 PM IST
google-preferred

नवलपरासी (नेपाल): महेशपुर भंसार कार्यालय से बाईपास मार्ग बन रहा है, झरही नही बांध पर पुल निर्माण हो रहा है। जिससे बांध काटा हुआ था। जलस्तर बढ़ने से महेशपुर के अगल बगल एवं जिला परासी के विभिन्न जगह जलमग्न हैं।

अमानीगंज, महेशपुर, भक्सीपुर, सुनरी, शंकरपुर आदि दर्जनों गांवों में पानी का कहर है।

सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत है।

 

Published : 
  • 24 September 2020, 5:47 PM IST