NEET Paper Leak: बुलंदशहर में नीट पेपर धांधली को लेकर कांग्रेसियों का हल्ला बोल

यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार को नीट पेपर में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदशन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2024, 4:53 PM IST

बुलन्दशहर: नीट पेपर में हुई धांधली को लेकर देशभर में चारों तरफ छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सभी राज्यों में नीट को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं परीक्षा में हुई धांधली को लेकर देश में सियासत गरमा गई है। इस दौरान कांग्रेस ने बुलन्दशहर में हल्ला बोल।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट पर  सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और  नारेबाजी की और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पेपर लीक सरकार है, पिछले 7 साल में सरकार ने केवल पेपर लीक करवाने का रिकार्ड बनाया है।

Published : 
  • 21 June 2024, 4:53 PM IST