Site icon Hindi Dynamite News

Nainital forest Fire: सुलगते पहाड़, धधकते जंगल और सांसों का सितम, नैनीताल की हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची जंगल की आग, बुलाई गई सेना

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग भीषण हो गई है, आग की लपटें नैनीताल में हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nainital forest Fire: सुलगते पहाड़, धधकते जंगल और सांसों का सितम, नैनीताल की हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची जंगल की आग, बुलाई गई सेना

नैनीताल: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। नैनीताल से समीप नैनीताल भवाली रोड पर पाइंस के जंगलों में भीषण आग लग गई, जिसमें जंगल का एक बड़ा हिस्सा और आईटीआई भवन चपेट में आ गया। नैनीताल में लड़ियाकांटा क्षेत्र के जंगल में भी आग लगी हुई है। आग के कारण नैनीताल से भवाली जाने वाली सड़क पर धुआं छाया हुआ है। वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।

तेज हवाओं के चलते दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। नैनीताल के पास लड़ियाकांटा में आग लगने से भारतीय सेना के क्षेत्र में आग पहुंच सकती है, इसको देखते हुए सेना के जवान भी आग बुझाने में लगे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रशासन हेलिकॉप्टर के जरिए नैनीताल और भीमताल झील से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करेगा। नैनीताल समेत कुमाऊं के जंगलों में आग लगी है। नैनीताल के बलदियाखान, ज्योलिकोट, मंगोली, खुरपाताल, देवीधुरा, भवाली, पाईनस,भीमताल मुक्तेश्वर समेत आसपास के जंगलों में आग धधक रही है। 

Exit mobile version