Site icon Hindi Dynamite News

Nainital Bank Recruitment: नैनीताल बैंक में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन विधि

बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nainital Bank Recruitment: नैनीताल बैंक में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन विधि

नई दिल्ली: बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल बैंक में कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट (Clerk) पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (nainitalbank.co.in) पर जाकर फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन तिथि
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है।

आवेदन की अंतिम तिथि
ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 दिसंबर 2024 निर्धारित है।

योग्यता
नैनीताल बैंक क्लर्क पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का भारत में स्थित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक या परास्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। 

आयु सीमा
इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 31 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन के साथ सभी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है।

कैसे करें आवेदन
1. इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
2. अब आपको भर्ती पोर्टल पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
3. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी मांगी गई अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करना है।
4. अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version