Site icon Hindi Dynamite News

Nail Cutter Uses: नेल कटर में मौजूद छोटे छेद का काम जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें इसके इस्तेमाल के तरीके

हर किसी के घर में नेल कटर होता है और हर कोई इसका इस्तेमाल भी करता है। पर क्या आपने कभी उसके छोटे छेद पर गौर किया है। बता दें कि यह छोटा छेद बड़े काम आता है। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nail Cutter Uses: नेल कटर में मौजूद छोटे छेद का काम जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें इसके इस्तेमाल के तरीके

नई दिल्लीः हमारे दिनचर्चा में कई ऐसी चीजें होती है जो इस्तेमाल के लिए बनी होती है, लेकिन हम उसका इस्तेमाल करने का तरीका नहीं जानते हैं, जैसा कि नेल कटर में मौजूद छोटा-सा छेद। हालांकि आपको अभी हैरानी हो रही होंगे कि इसका क्या काम होता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नेल कटर में मौजूद छोटा सा होल बड़े काम का होता है, जिससे कई लोग अनजान है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल है तो इस खबर को पूरा जरूर पढ़ें। आज हम आपको इसके बहुत सारे काम बताएंगे। 

नेल कटर में बना छोटा सा छेद का काम 
1. पहला कामः इसका पहला काम आप रिंग की तरह कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई की-चैन है तो उसे छेद में लगा सकते हैं। इसके अलावा नेल कटर को भी की-चैन की तरह यूज कर सकते हैं। 

2. दूसरा कामः आप इस छेद का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कॉइल को लगाने के लिए भी कर सकते हैं। बस आपको नेल कटर में बने छेद में कॉइल को फंसा लेना है। 

3. तीसरा कामः इसका तीसरा इस्तेमाल आप तार को फोल्ड करने के लिए कर सकते हैं, जिसे करने के लिए लोग काफी परेशान होते हैं। बस आपको होल के अंदर ताल को डालना है और उसे मोड़ देना है। 

4. चौथा कामः नट बोल्ट खोलने के लिए आप नेल कटर होल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपको नट बोल्ट खोलने या कसने के लिए किसी अन्य औजार का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। 

Exit mobile version