Site icon Hindi Dynamite News

मुज़फ्फरनगर: गौकशी कांड में फरार आरोपी 4 माह बाद पुलिस की गिरफ्त में

लगभग 4 महीने पहले थाना जानसठ के गाँव काटका में पुलिस ने गोकशी कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उस वक्त  कुछ आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये थे। इन सभी फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुज़फ्फरनगर: गौकशी कांड में फरार आरोपी 4 माह बाद पुलिस की गिरफ्त में

मुज़फ्फरनगर: थाना जानसठ के चर्चित गौकशी कांड के फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस के चकमा देकर फरार दो गये थे और काफी लंबे वक्त से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।

पुलिस ने आज जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम- आंसू, इकबाल, इरफान और इरशाद है। बता दें कि लगभग 4 महीने पहले थाना जानसठ के गाँव काटका में पुलिस ने गोकशी कर रहे भूरा, लीलू व इनाम (खेड़ी निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस दौरान एक कांस्टेबल भी जख्मी दो गया था। उस वक्त  कुछ आरोपी भागने में सफल हो गये थे। इन सभी फरार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version