मुजफ्फरनगर रेल दुर्घटना में टेरर लिंक की जांच के लिये यूपी ATS की टीम रवाना

मुजफ्फरनगर में हुए ट्रेन हादसे के पीछे आतंकवादी तत्वों का हाथ होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए टेरर लिंक की जांच के लिये यूपी ATS की टीम को रवाना किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 August 2017, 7:15 PM IST

मुजफ्फनगर: रेल हादसे के बाद मुजफ्फनगर में हाई-अलर्ट जारी कर दिया गया और टेरर लिंक की जांच के लिये ATS की टीम रवाना हो गई है।

घटनास्थल का दृश्य

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्रालय भी इस हादसे पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के कई डिब्बे

यह भी पढ़ें: ट्रेन और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत, ट्रैक्टर चालक की मौत और एक घायल

मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसे में टेरर लिंक भी आशंका जताई जा रही है। जिसकी जांच के लिए यूपी एटीएस की टीम को मुजफ्फरनगर रवाना कर दिया गया है।

नजदीकी घर में घुसी उत्कल-कलिंग की बोगी

केंद्रीय गृहमंत्रालय भी घटना पर नजर रखे हुए है और संबंधित विभागों को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए जाने की खबरें हैं।

Published : 
  • 19 August 2017, 7:15 PM IST