Maharajganj News: जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो वायरल

महराजगंज जनपद में जमीनी विवाद को लेकर खूब ईंट और लाठी डंडे चले हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2025, 2:27 PM IST

महराजगंज: जनपद के पनियरा में आए दिन कुछ न कुछ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी दुकान में घुसकर मारपीट का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में आपस में ही खूब ईंट और लाठी डंडे चले हैं।

दो पक्षों में मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें पनियरा पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पनियरा के शौरहा गांव के टोला कटरिया में जमीनी विवाद को लेकर सुभाष यादव के बड़े भाई राम सुभग यादव ने अपने छोटे भाई के गैर मौजूदगी में अपने भतीजे और भतीजी को जमकर ईंट और लाठी डंडों से पिटाई कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद रामसुभग यादव, जनार्दन यादव और ज्योति यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

Published : 
  • 31 March 2025, 2:27 PM IST