Murder in Sambhal: संभल में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में बुधवार सुबह एक अधिवक्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2024, 1:14 PM IST

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में बुधवार सुबह बदमाशों ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया। यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक अधिवक्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। 

बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हत्या की इस वारदात को बहजोई में बिजली घर के निकट अंजाम दिया गया है। बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता सतपाल को दिनदहाड़े गोली मारी। कई राउंड फायरिंग की गई। 

पहली गोली सीने में लगते ही सत्यपाल ने भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने पीछे से तीन और गोलियां चलाईं, जो उनकी कमर में जाकर लगीं। गोली लगते ही सत्यपाल जमीन पर गिर पड़े। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।

सीएचसी में कराया गया भर्ती

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल अधिवक्ता को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद अधिवक्ता की गंभीर हालत देखते हुए इलाज के लिये मुरादाबाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सूचना पाकर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, अधिवक्ता की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

घटना पर बोले एसपी संभल

एसपी संभल कृष्ण कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह पौने दस बजे के करीब सूचना मिली कि कुछ बाइक सवार लोगोंं ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया और वहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया, जहां उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।

घायल व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि एक गणेश नाम के व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति से उसकी व्यक्तिगत रंजिश चल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उनमें से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी कैमरे में भी बाइक सवार नजर आ रहे हैं और जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। 

Published : 
  • 18 December 2024, 1:14 PM IST