Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Meerut: जिस पर किया भरोसा उसी ने छुरा घोंपा

यूपी के मेरठ में रिश्ते और भरोसे को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in Meerut: जिस पर किया भरोसा उसी ने छुरा घोंपा

मेरठ: यूपी के मेरठ में एक दिलदहलाने वाली और समाज को शर्मशार करने वाली एक वारदात सामने आयी है। लिसाड़ी गेट के राधना वाली गली में रिश्ते के नाती ने 1500 रुपये के लेन देन के विवाद में कपड़ा व्यापारी ग्यासुद्दीन (60) के पेट में सरेराह छुरी से हमला किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्यासुद्दीन को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी के पूर्वा इलाहीबख्श जाटव गेट निवासी सूफी ग्यासुद्दीन की लिसाड़ी गेट चौराहे पर कपड़े की दुकान है। ग्यासुद्दीन का निकाह नहीं हुआ है। दुकान पर उनके पास छोटे भाई नवाबुद्दीन का नाती काशिफ पुत्र आसिफ निवासी ऊंचा सद्दीकनगर आता रहता है। काशिफ दुकान की उधारी के पैसे भी लाकर ग्यासुद्दीन को देता रहता है। काशिफ ने एक ग्राहक से 1500 रुपये लाकर नाना को बताए बिना अपने पास रख लिए थे।

ग्यासुद्दीन रविवार को ट्यूबवेल तिराहा निवासी अपनी बहन जुबैदा के घर गए थे। शाम की नमाज पढ़ने के बाद वह तिराहा स्थित राजधानी किराना स्टोर से रोजा इफ्तारी का सामान खरीदने के लिए रुक गए। इसी दौरान काशिफ अपने दो दोस्तों के साथ आया।

ग्यासुद्दीन ने उससे ग्राहक से लिए गए 1500 रुपये मांगे। इसे लेकर उनके बीच बहस हो गई। काशिफ नाराज होकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह छुरी लेकर पहुंचा और सरेबाजार ग्यासुद्दीन के पेट और कमर पर कई वार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद काशिफ वहां से भाग गया।

चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी काशिफ ने सरेबाजार ग्यासुद्दीन को छुरी से कई वार किए। इस दौरान लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे। इतना ही नहीं, वीडियो भी बनाते रहे। कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया। 

सीओ कोतवाली आशुतोष ने बताया कि ग्यासुद्दीन के भतीजे इरशाद की तहरीर पर काशिफ को नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। काशिफ को पकड़ लिया है।

Exit mobile version