Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident UP: यूपी में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident UP: यूपी में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो घायल

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी के मुरादाबाद जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। जनपद के दिल्ली लखनऊ हाईवे पर एक कैंटर ने ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक यूपी के संभल जनपद के असमोली थाना इलाके के रतूपुरा निवासी शादाब गुरूवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंटें लादकर मुरादाबाद जा रहा था। सुबह लगभग सात बजे पाकबड़ा थाना इलाके में डींगरपुर चौराहे के पास फ्लाईओवर पर दिल्ली की तरफ से आ रहे एक कैंटर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्रॉली फ्लाईओवर से नीचे गिर गई।

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये।

मृतकों में कैंटर चालक दीपक (35), हेल्पर जयवीर (30) और ट्रॉली में ईंटों पर बैठा मजदूर भूरा (45) शामिल है। जबकि कैंटर में सवार बाबर और ट्रैक्टर चालक शादाब घायल हो गए। कैंटर चालक दीपक और हेल्पर जयवीर अलीगढ़ जनपद के जवां थानाक्षेत्र के रायपुर डहरी निवासी थे। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिये अस्प्ताल में भर्ती करा दिया गया है। 

Exit mobile version