एक और मिस वर्ल्ड जायेंगी बॉलीवुड.. इस तरह की फिल्मों में करेंगी काम

मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड और मिस इंडिया जैसे खिताब पाने के बाद अक्सर हर कोई बॉलीवुड का रूख करता है। इसी फेहरिस्त में अब एक और नाम जुड़ने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें, आखिर कौन है वह विलक्षण और खूबसूरत महिला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 October 2018, 2:19 PM IST

मुंबई: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर एक्शन आधारित फिल्मों में काम करना चाहती हैं। मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना चाहती हैं। मानुषी का कहना है कि वह एक्शन फिल्म प्रॉजेक्ट में काम करना पसंद करेंगी। मानुषी ने बताया, “मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं और खासकर वे जिनमें मुझे एक्शन करने का मौका मिले। मुझे सुपरहीरो बनना है।”

यह भी पढ़ें: लखनऊः सपना चौधरी पर FIR दर्ज, शो में जमकर पत्थरबाजी, भाग खड़े हुए आयोजक 

मानुषी छिल्लर (फाइल फोटो)

 

यह भी पढ़ें: कौन है वो..जो सपना चौधरी को मार रहा है पत्थर! 

चर्चा है कि बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ,मानुषी को लॉन्च करना चाहते हैं। मानुषी ने कहा , “मेरे पास कोई प्रॉडक्शन हाउस नहीं है ,ऐसे में मैं यह नहीं बता सकती कि मेरी फिल्में कब आएंगी। जिंदगी में सबकुछ अपने आप होता है, एक सरप्राइज की तरह, इसलिए जब फिल्में आनी होंगी तो आ जाएंगी।”
 

Published : 
  • 14 October 2018, 2:19 PM IST