Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai Local Train: रेलवे के दर्जनों कर्मचारी पहुंच गए श्मशान घाट, 147 ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

भायखला और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के बीच सेंट्रल और हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाओं में देरी हुई, क्योंकि कई कर्मचारी (मोटरमैन) अपने सहकर्मी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai Local Train: रेलवे के दर्जनों कर्मचारी पहुंच गए श्मशान घाट, 147 ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

मुंबई: भायखला और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के बीच सेंट्रल और हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाओं में शनिवार शाम देरी हुई, क्योंकि कई कर्मचारी (मोटरमैन) अपने सहकर्मी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना से ये सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह सुनियोजित विरोध प्रदर्शन तो नहीं था क्योंकि अतीत में मोटरमैन काम के अत्यधिक दबाव का मुद्दा उठा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया, आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे ट्रेक पर किया ये काम

शाम के वक्त रेल सेवाओं में देरी के कारण बड़ी संख्या में यात्री सीएसएमटी और अन्य स्टेशन पर फंसे रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा,‘‘ सेवाओं में देरी हुई क्योंकि कई मोटरमैन अपने सहयोगी मुरलीधर शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने कल्याण गए थे। शर्मा की शुक्रवार को भायखला और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के बीच पटरी पार करते समय मौत हो गई थी।’’ उन्होंने बताया कि शर्मा का अंतिम संस्कार दोपहर को होना था लेकिन यह शाम पांच बजे हो सका।

यह भी पढ़ें: कुर्मी समुदाय ने प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन वापस लिया; तीन राज्यों में सामान्य रहेगी रेल सेवा

अधिकारी ने बताया कि 88 लोकल ट्रेन सेवाओं सहित लगभग 147 ट्रेन रद्द कर दी गईं।

Exit mobile version