Site icon Hindi Dynamite News

Aryan Khan: क्रूज़ ड्रग्स केस में रिहाई के बाद पहली बार NCB के सामने पेश होने पहुंचे आर्यन खान, जानिये क्या है वजह

क्रूज़ ड्रग्स मामले में जमानत पर रिहा हुए आर्यन खान शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने पेश होने एनसीबी दफ्तर पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये क्यों पेश हुए आर्यन खान
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Aryan Khan: क्रूज़ ड्रग्स केस में रिहाई के बाद पहली बार NCB के सामने पेश होने पहुंचे आर्यन खान, जानिये क्या है वजह

मुंबई: क्रूज़ ड्रग्स मामले में जमानत पर रिहा हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश होने के लिए मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंचे। क्रूज ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किये गये आर्यन खान को 29 अक्टूबर को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद वह 30 अक्टूबर को जेल से रिहा हुए। मिलने के बाद आर्यन आज एक बार एनसीबी के सामने पेश होने पहुंचे।

आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कुछ निश्चित शर्तों पर जमानत दी हुई है। हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित शर्तों के मुताबिक आर्यन खान को साप्ताहिक आधार पर हर शुक्रवार को एनसीबी के सामने पेश होना होगा। हाई कोर्ट के इसी निर्देश के चलते आर्यन खान शुक्रवार को अपनी उपस्थिति के लिए एनसीबी के सामने पेश हुए।

आर्यन खान को हाई कोर्ट से 14 शर्तों पर जमानत मिली थी। इनमें से एक शर्त आर्यन खान को हर शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगाना भी शामिल है। इसी आदेश का पालन करते हुए आर्यन खान आज एनसीबी के सामने पेश हो रहे हैं। 

Exit mobile version