Site icon Hindi Dynamite News

बॉलीवुड में सेक्शुअल हैरसमेंट.. पढ़ें, क्या बोले महानायक अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के कई दिग्गजों पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लग रहे हैं तो इस मामले पर बोलते हुए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार या अपमानजनक आचरण नहीं हो। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बॉलीवुड में सेक्शुअल हैरसमेंट.. पढ़ें, क्या बोले महानायक अमिताभ बच्चन

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के शारीरिक उत्पीड़न पर कहा है कि किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार या अपमानजनक आचरण नहीं होना चाहिए। “मी टू ”मूवमेंट के दौरान बॉलीवुड के कई सितारों पर शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं।अमिताभ बच्चन इस मामले में कहा है “ किसी भी महिला के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार या अपमानजनक आचरण नहीं होना चाहिए और ऐसे जघन्य कृत्यों को तुरंत संबंधित अधिकारियों के नोटिस में लाया जाना चाहिए। शिकायत दर्ज कराकर या कानून का सहारा लेकर तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें: जब संध्या से होटल के कमरे में बोले आलोक नाथ, मैं तुम्हें पाना चाहता हूं, तुम सिर्फ मेरी हो 

 

अमिताभ बच्चन ने कहा कि सामाजिकता, नैतिकता, अनुशासन के पाठ्यक्रम को प्रारंभिक शिक्षा के स्तर पर ही शामिल किया जाना चाहिए। अमिताभ ने कहा कि महिलाएं, बच्चे और समाज के कमजोर वर्ग को विशेष सुरक्षात्मक देखभाल की जरूरत है। यह देखना उत्साहजनक है कि वर्कप्लेस पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है। ऐसे में हम अगर उनके अनुरूप उनका स्वागत नहीं कर पाए या उनकी गरिमा की सुरक्षा नहीं कर पाए तो यह एक कभी न मिटने वाले कलंक जैसा होगा।

यह भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु का नवरात्रि पर मां दुर्गा की भक्ति का अनोखा रंग 

गौरतलब है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कईं अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं पर अनेक अभिनेत्रियों ने शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं इनमें नाना पाटेेकर, विकास बहल, सुभाष घई, साजिद खान , कैलाश खेर और संस्कारी बापू के नाम से विख्यात आलोक नाथ के अलावा अन्नू मलिक , रजत कपूर ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी नाम भी शामिल है। में सेक्सुअल हैरसमेंट पर बोले अमिताभ महिलाओं के साथ न हो दुर्व्यवहार। (यूनीवार्ता)
 

Exit mobile version