Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: राहुल गांधी ने मिथुन को भेजा खास तोहफा, 3 गुणा बढ़ा धंधा

रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने लालगंज स्थित सैलून संचालक मिथुन को खास उपहार भेजा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: राहुल गांधी ने मिथुन को भेजा खास तोहफा, 3 गुणा बढ़ा धंधा

रायबरेली: जिले के लालगंज (Lalganj) में न्यू मुंबा देवी हेयर कटिंग नाम से सैलून चलाने वाले मिथुन को सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक उपहार भेजा है। राहुल गांधी से उपहार पाकर मिथुन काफी खुश हैं। राहुल गांधी द्वारा भेजे गए सैलून के सामान से अब मिथुन (Mithun) की दुकान भी चमक उठी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में बीती 13 मई को राहुल गांधी की बैसवारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चुनावी जनसभा हुई थी। वहां से लौटते समय अचानक राहुल गांधी मिथुन के सैलून के बाहर रुके और शेविंग करवाई। इस दौरान उन्होंने बाल भी कटवाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। बृजेंद्र नगर मोहल्ले में मिथुन की सैलून की दुकान है। बृहस्पतिवार को कुछ कांग्रेसी उसकी दुकान पर पहुंचे और राहुल गांधी द्वारा भेजे गए सैलून के सामान को भेंट किया। सामान में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर, एक इनवर्टर बैटरी शामिल था। मिथुन ने कहा कि देश के इतने बड़े नेता मेरे सैलून आये ये बड़ी बात है। मिथुन की पत्नी सीता (Sita) भी उपहार देखकर काफी खुश हैं। 

तीन गुना बढ़ा धंधा
मिथुन ने कहा कि राहुल सर की वजह से आज हमारा धंधा तीन गुना बढ़ गया है। पहले रात होते-होते हम घर चले जाते थे, लेकिन अब अभी भी दुकान पर बैठकर ग्राहकों के लिए काम कर रहे हैं। मिथुन कहते हैं कि जिस दिन राहुल गांधी आये थे उस दिन को हम कभी नहीं भूलेंगे। मेरे चार भाई हैं, तीन बहने हैं। मां-बाप भी हैं। 2021 से मैं इस दुकान को यहां से चला रहा हूं।

सुमित कुमार ने राहुल गांधी की तारीफ
दुकान पर शेविंग करवाने आए ग्राहक सुमित कुमार (Sumit Kumar) कहते हैं कि जब से राहुल गांधी यहां आए मिथुन का धंधा अच्छा चल रहा है। शाम 7 बजे के बाद भी कस्टमर इनके पास आ रहे हैं। हमें खुशी होती है कि हमारे सांसद राहुल गांधी हैं और हमने उन्हें वोट देकर जितवाया। राहुल गांधी हर छोटे बड़े लोगों की मदद करते रहते हैं। सुल्तानपुर में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था।

 

Exit mobile version