Site icon Hindi Dynamite News

गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बच्चे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

हरियाणा में सोहना के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बच्चे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

गुरुग्राम: हरियाणा में सोहना के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को हुई इस घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, बेटे की मौत के बाद बादशाहपुर ठेठर गांव निवासी सोनू ने सोहना सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

सोनू ने कहा है कि वह अपने बेटे अनुज के साथ मोटरसाइकिल से फरीदाबाद जा रहा था और गांव के करीब ही पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार कार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर रविवार को सोहना सदर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (दूसरों के जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की पहचान कर ली गई है। अधिकारी के अनुसार, आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version