हापुड़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ जिले में करवाचौथ की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सांप ने एक ही परिवार के 3 लोग (मां और उसके दो बच्चों) को डंस लिया। तीनों की मौत हो गई। रात को तीनों घर में सो रहे थे, तभी घर में सांप घुस आया था।
हादसे के बाद परिजनों ने तीनों को अस्पताल (Hospital) में एडमिट कराया, जहां दोनों बच्चों की मौत हो गई। बाद में इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया।
एक ही घर में तीन मौतों से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। एसडीएम (SDM) ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बात कर मदद का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला बहादुरगढ़ थाना (Bahadurgarh police station) क्षेत्र के सदरपुर गांव का है। यहां रहने वाला रिंकू सिंह (Rinku Singh) मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। उसकी पत्नी पूनम (30) अपने दो बच्चों, बेटी साक्षी (12) और कनिष्क (9) के साथ जमीन पर सो रही थी। रात के समय सांप ने मां व दोनों मासूम बच्चों को डस लिया। रिंकू दूसरे कमरे में सो रहा था, देर रात करीब 3 बजे उसकी आंख खुली। वह बाहर आया तो पत्नी और बच्चों के मुंह से झाग निकलते देख उसके होश उड़ गए।
पड़ोसियों की मदद से उसने तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक (Doctors) ने दोनों बच्चों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मां की हालत नाजुक बनी हुई थी। बाद में मां ने भी दम तोड़ दिया। सांप के द्वारा एक ही परिवार के तीन लोगों के काटे जाने और तीनों की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम (SDM) और सीओ (CO) भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। परिवार अब अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा है।