Site icon Hindi Dynamite News

Basti: संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की जलकर हुई मौत, हत्या की जताई जा रही आशंका

यूपी के बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Basti: संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की जलकर हुई मौत, हत्या की जताई जा रही आशंका

बस्ती: जनपद में देर रात मां-बेटी की जलकर मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक महिला का नाम गोदावरी देवी है और उसकी बेटी का नाम सौम्या है। इस घटना के बाद मृतका की बेटी ने हत्या का आरोप लगाया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, रात्रि में सोते समय कमरे के अंदर संदिग्ध हालत में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जहां पर क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना प्रभारी कप्तानगंज, क्राइम ब्रांच की टीम, फाॉरसिक टीम एवं बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मृतका गोदावरी देवी के पति अवधेश उपाध्याय की मृत्यु कैंसर से बहुत पहले हो गई थी, जिनके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। बड़े बेटे का नाम करुणाकर उपाध्याय है। दूसरा बेटा राजन एवं बेटी सुधा है, जो विवाहित हैं। वहीं सरिता का भी विवाह हो चुका है। सौम्या का विवाह होना बाकी था। मृतका की पुत्री सरिता ने आरोप लगाया कि पिता की मृत्यु के पहले वसीयत को लेकर घर में झगड़ा विवाद हुआ करता था। इसी वजह से हमारी मां और बहन को घर में ही जलाकर मार दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक का बयान
बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया। कुछ लोगों के ऊपर घर में जलाकर हत्या करने का नामजद आरोप है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी सर्विलेंस और स्थानीय थाना की टीम लगा दी गई है। घटना का अनावरण अति शीघ्र किया जाएगा।

Exit mobile version