Morbi Bridge Collapse: मोरबी ब्रिज हादसा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 14 नवंबर को होगी सुनवाई

गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे का मामला देश के सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। इस मामले पर देश की शीर्ष अदालत 14 नवंबर को सुनवाई करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2022, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबिल ब्रिज हादसा अब देश की शीर्ष अदालत में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को इस मामले पर सुनवाई करेगा। इस हादसे में 135 लोग मारे गये। अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले को लेकर जांच और दोषियों की धरपकड़ जारी है।

मोरबी ब्रिज गिरने और इस हादसे में बड़ी संख्या में हुई मौतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट एक याचिका दायर की गई है। याचिका में मामले की जांच शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में एक न्यायिक आयोग के गठन का तुरंत निर्देश देने की मांग की गई है। 
अब इस मामले में 14 नवंबर को सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है।

पुलिस ने इस हादसे के अगले दिन कल सोमवार शाम को 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोग ब्रिज का रखरखाव करने वाली कंपनी से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं। कुछ लोगों से मामले में पूछताछ जारी है। इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published : 
  • 1 November 2022, 11:47 AM IST

No related posts found.