Site icon Hindi Dynamite News

इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ तो यह कदम उठायेंगे बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति

बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने कहा है कि अगर उनके देश की संसद ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया तो वह स्वदेश वापस लौट जायेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ तो यह कदम उठायेंगे बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति

मैक्सिको सिटी: बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने कहा है कि अगर उनके देश की संसद ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया तो वह स्वदेश वापस लौट जायेंगे। मोरालेस ने देश में जारी विरोध-प्रदर्शनाें के बीच गत रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और मैक्सिको में राजनीतिक शरण ली है। 

यह भी पढ़ें: International- अमेरिका ने विनाशकारी हथियारों को लेकर लागू आपातकाल की अवधि बढ़ाई

पूर्व राष्ट्रपति ने ईआई यूनिवर्सल के साथ साक्षात्कार में कहा मेरा इस्तीफा संसद के विचाराधीन है। अगर संसद इसे स्वीकार नहीं करती है तो मैं लौट जाऊंगा। इस समय मैं महसूस कर रहा हूं कि मैं बोलीविया में शांति लाने में समर्थ हूं। उन्होंने कहा कि सशस्त्र हिंसा से बोलीविया में शांति नहीं लायी जा सकती।

यह भी पढ़ें: Bolivia सीनेटर जीनाइन एनेज ने खुद को घोषित किया राष्ट्रपति 

संयुक्त राष्ट्र, कैथोलिक चर्च और मध्यस्थता करने वाले देशों के बीच संवाद से ही देश मं शांति स्थापना हो सकती हैं। गौरतलब है कि बोलीविया में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच मोरालेस और उपराष्ट्रपति अलवारो गार्सिया लिनेरा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मोरालेस और लिनेरा ने सेना के कमांडर विलियम कालिमा के आग्रह पर हिंसा के बीच इस्तीफा देने की घोषणा की। मोरालेस के चुनाव में दूसरी बार विजयी रहने के बाद 20 अक्टूबर से वहां विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। बोलीविया की विपक्षी पार्टी ने चुनावी नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे मानने से इंकार कर दिया था। (वार्ता)

Exit mobile version