Fatehpur Farmer: किसानों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, क्यों पुलिस प्रशासन पर जताई गई नाराजगी

फतेहपुर में किसान संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। जहां जंगली जानवरों से होने वाली फसल बर्बादी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2025, 5:17 PM IST

फतेहपुर: जनपद की नगर कॉलोनी में शुक्रवार को किसान संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों ने अन्ना पशुओं, नीलगाय और जंगली जानवरों से होने वाली फसल बर्बादी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। किसानों का कहना है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मार्च को सतनरैनी रेलवे स्टेशन पर विशाल किसान पंचायत बुलाई जाएगी। इसमें जिलेभर के किसानों से शामिल होने की अपील की गई। किसान नेताओं ने कहा कि यदि प्रशासन इस मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेता, तो वे रेलवे ट्रैक जाम करने को मजबूर होंगे। उन्होंने शासन तक अपनी आवाज पहुंचाने का संकल्प लिया।  

बैठक में किसानों ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय उलझाने का काम कर रही है। गांवों में हो रहे विवादों को लेकर भी प्रशासन कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा, जिससे किसानों को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  

इस बैठक में जिलेभर से सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं रखीं। किसान संगठन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द कोई निर्णय नहीं लेता, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Published : 
  • 22 February 2025, 5:17 PM IST