Site icon Hindi Dynamite News

करेंट की चपेट में आया बंदर बाल-बाल बचा, डरकर दुकान के अंदर दुबका

हाइटेंशन तार के स्पार्किंग की चपेट में आने से एक बंदर बाल बाल बचा। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
करेंट की चपेट में आया बंदर बाल-बाल बचा, डरकर दुकान के अंदर दुबका

ठूठीबारी (महराजगंज): कस्बे के शांतिनगर महल्ले से गुजरी हाइटेंशन तार के स्पार्किंग की चपेट में एक बंदर आ गया। जिससे वह घायल हो गया। गनीमत रही कि करेंट के झटके से बंदर जमीन पर गिर गया और उसकी जान बच गई।

घटना से बंदर इतना डर गया कि वह घंटों एक दुकान में छिपकर बैठा रहा। इस दौरान अगल बगल के दुकानदारों की भीड़ लग गई।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version