Site icon Hindi Dynamite News

Bhojpuri: बंद दरवाजे के पीछे कुछ ऐसे रोमांस करते दिखे मोनालिसा-पवन सिंह, देखें ये वीडियो

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस मोनलिसा के एक हॉट सॉन्ग YouTube पर काफी वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग में दोनों बहुत ही हॉट नजर आ रहे हैं। इस गानें को अभी तक 12,431,572 यानी की 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। आप भी देखें दोनों का ये हॉट गाना..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhojpuri: बंद दरवाजे के पीछे कुछ ऐसे रोमांस करते दिखे मोनालिसा-पवन सिंह, देखें ये वीडियो

नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस मोनलिसा के एक हॉट सॉन्ग यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। सॉन्ग में हनीमून मनाने की तैयारी करते हुए दिखाया गया। वह किसी दुल्हन की तरह सजी हुई हैं। 

यह भी पढ़ें: बिहारी माटी की हो रही चर्चा, किसान का बेटा बना पहला करोड़पति

ये गाना लोगों को इतना पसंद आया की इसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। इस गाने में मोनालिसा ने लाल साड़ी पहनी है। वहीं पवन सिंह ने लाल रंग कुर्ता धोती पहना हुआ है। सॉन्ग में दोनों के बीच हॉट केमेस्ट्री देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Star मोनालिसा का हॉट अवतार सोशल मीडिया पर मचा रहा बवाल, फोटो से नजर हटाना हुआ मुश्किल

 इस सॉन्ग का नाम केवड़िया के पल्ला सटाके (Kewadiya Ke Pala Satake)है। इस सॉन्ग को पवन सिंह ने गाया है। इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखा है और इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। ये सॉन्ग फिल्म सरकार राज का है।

Exit mobile version