Site icon Hindi Dynamite News

Lifestyle: अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें पुरुष, मुड़-मुड़ कर देखेंगे लोग

आज के समय में हर कोई आकर्षक, खूबसूरत दिखना चाहता हैं फिर चाहे वो पुरुष हों या महिला। जहां एक तरफ महिलाओं में मेकअप का ज्यादा क्रेज है वहीं दूसरी ओर पुरूष अपनी ड्रेसिंग पर ज्यादा ध्यान देते हैं। आज हम बता रहे हैं पुरुषों के लिए कुछ खास ड्रेसिंग टिप्स। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lifestyle: अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें पुरुष, मुड़-मुड़ कर देखेंगे लोग

नई दिल्लीः आज हम आपको पुरुषों को अपने फैशन को लेकर किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं।

शर्ट फिटिंग का रखें ध्यान
जब कभी आप शर्ट पहनते हैं तो इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि उसकी फिटिंग ज्यादा टाइट ना हो। न ही पहनकर बैठने से वो ऊपर की ओर उठ जाए।

मॉडल (फाइल फोटो)

शूज
ऐसा माना जाता है कि किसी की पर्सनालिटी उसके जूते से जज की जाती है। ऐसे में हमेशा ब्रांडेड और फॉर्मल सेप के ही जूते पहनें।

पुरूष मॉडल (फाइल फोटो)

जैकेट इस तरीके से पहनें
जैकेट पहनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जैकेट की टॉप और मिडिल बटन को बंद करके रखें, और लोअर बटन को कभी बंद न रखें।

Exit mobile version