नई दिल्लीः आज हम आपको पुरुषों को अपने फैशन को लेकर किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं।
शर्ट फिटिंग का रखें ध्यान
जब कभी आप शर्ट पहनते हैं तो इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि उसकी फिटिंग ज्यादा टाइट ना हो। न ही पहनकर बैठने से वो ऊपर की ओर उठ जाए।
शूज
ऐसा माना जाता है कि किसी की पर्सनालिटी उसके जूते से जज की जाती है। ऐसे में हमेशा ब्रांडेड और फॉर्मल सेप के ही जूते पहनें।
जैकेट इस तरीके से पहनें
जैकेट पहनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जैकेट की टॉप और मिडिल बटन को बंद करके रखें, और लोअर बटन को कभी बंद न रखें।

