Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच 12 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़, गोली लगने से शातिर अपराधी घायल

12 घंटे के अंदर मेरठ में दूसरी बार पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया है जबकि एक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच 12 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़, गोली लगने से शातिर अपराधी घायल

मेरठ: थाना पल्लवपुरम इलाके के दुल्हेड़ा में 12 घंटे के अंदर यहां दूसरी बार पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया है जबकि एक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। 

फरार बदमाश की तलाश जारी है। वहीं घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि घायल बदमाश सलमान पर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुक़दमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी सलमान पहले भी जेल जा चुका है। 

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने कुछ संदिग्धों को रूकने के लिए बोला दो शातिर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद भागने लगे। पुलिस इन बदमाशों का पीछा करने लगी और जवाबी फायरिंग की। इस गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया। 

Exit mobile version