Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: सऊदी अरब में फंसे बेटे की वतन वापसी के लिए महिला ने सपा नेता से लगाई गुहार

बलिया जिले के उभांव थाना की शान्ति देवी ने गुरुवार को विदेश में फंसे अपने बेटे चंद्रिका यादव को बचाने की सपा नेता से गुहार लगायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: सऊदी अरब में फंसे बेटे की वतन वापसी के लिए महिला ने सपा नेता से लगाई गुहार

मऊ: बलिया जिले के उभांव थाना अंतर्गत मझवलिया गांव की शान्ति देवी ने गुरुवार को विदेश में फंसे अपने बेटे चंद्रिका यादव को बचाने की गुहार सपा प्रतिनिधि से लगाई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शान्ति देवी ने आरोप लगाया कि उनका बेटा चंद्रिका (45) गाड़ी चलाकर कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। वहां पर जिस मालिक के लिए ड्राइवर की नौकरी कर रहा था, वह मालिक अपने घर का भी काम करने के लिए दबाव डाल रहा था। विरोध करने पर मारने पीटने लगा और वहां की कोर्ट में उस पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके चलते उनका परिवार दहशत में है। लोग खाना भी नहीं खा रहे हैं।

गुरुवार सुबह शांति देवी अपनी बहू बिन्दू यादव, दो नातिनों सलोनी और गौरी तथा दो पोते अंश और अनुराग के साथ राजीव राय के कैम्प कार्यालय आईं और उनसे मिलने की गुहार लगा रहीं थीं। जानकारी होते ही राजीव राय उनसे मिलने पहुंचे तो फफकते हुए उनके पैरों पर गिर पड़ी। वह और उनके बच्चे सभी फफक रहे थे। 

राजीव राय ने पीड़ित परिवार से उनकी समस्या के बारे में पूछताछ की। जानकारी लेकर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि वह मामले के बारे में पूरी जानकारी लेकर उनके बेटे को बचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

बताते चलें कि मलेशिया में फंसे 14 बच्चों को वापस लाने के बाद क्षेत्र के लोगों का विश्वास समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय पर बढ़ता ही जा रहा है। 

Exit mobile version