Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या पर उलझा मामला

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में गुरुवार को पुल के नीचे पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या पर उलझा मामला

मऊ: जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पुल के नीचे पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला। युवक की मौत को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना  सिकटिया पुल के पास की है। पुल के नीचे एक पेड़ से युवक का शव देख वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। 

यह भी पढ़ें: पेड़ से लटका मिला प्रधान का शव, इलाके में सनसनी

मृतक युवक की पहचान अभय पांडेय नाम से की गई, जो गाजीपुर जनपद के मरदह इलाके का रहने बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: गढ्ढों में तब्दील हुई कई गावों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क, आये दिन चोटिल हो रहे राहगीर

पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version