Site icon Hindi Dynamite News

Farrukhabad: कपड़ों की दुकान में भीषण आग, चारों ओर अफरा-तफरी

यूपी के फर्रुखाबाद में शनिवार को एक गारमेंट्स की दुकान में आग लगने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farrukhabad: कपड़ों की दुकान में भीषण आग, चारों ओर अफरा-तफरी

फर्रुखाबाद: जनपद में शनिवार को फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र (Farrukhabad Kotwali area) में नेहरू रोड पर स्थित एक गारमेंट्स की दुकान (Garments Shop) में सॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग (Fire) लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम  तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग हादसा फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र (Farrukhabad Kotwali area ) में नेहरू रोड पर स्थित राम गारमेंट्स का है। 

आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी

फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची
जानकारी के अनुसार सुबह दुकान खोलने के बाद करीब 10:30 बजे दुकान में आग गई।  दुकान मालिक मुकुल रस्तोगी ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद दुकान मालिक मुकुल रस्तोगी ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। 

दूसरी मंजिल पर पर लगी आग
गारमेंट्स की दुकान पर दूसरी मंजिल पर बनी गोदाम में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि गारमेंट्स की दुकान दूसरी मंजिल पर थी।  

जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि चारों गाड़ियों में पानी खत्म हो गया था। पानी भरने के लिए गाड़ी मौके से रवाना हो गई थी। 

गारमेंट्स दुकानदार ने बताया कि अभी यह दावा नहीं किया जा सकता कि कितने का नुक्सान हुआ है लेकिन आग लगने से करीब 15 से 20 लाख रुपए के सामान का  नुकसान का अनुमान है।  

पुलिस ने बताया कि गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से नेहरू रोड पर  अपरा तफरी मच गई जिससे यातायात बाधित हो गया। 
आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Exit mobile version