Site icon Hindi Dynamite News

GST लागू होने के बाद मारूति कार के दामों में गिरावट..

1 जुलाई से GST लागू होने के बाद मारूति कार के दामों में 3 फीसदी की गिरावट आई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
GST लागू होने के बाद मारूति कार के दामों में गिरावट..

नई दिल्ली: कल आधी रात से GST लागू होने के बाद मारुति सुजुकी ने आज सुबह ही लोगों को अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों के दामों में कटौती का ऐलान किया है। मारुति ने अपने कस्टमर्स को तोहफा देते हुए अपने अलग-अलग मॉडल्स की कीमतों में 3 फीसदी की कटौती की है।

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी ने GST को लेकर किया बड़ा खुलासा..

हालांकि मारुति की कुछ हाइब्रिड कारें महंगी हो गई हैं। मारूति के इस ऐलान के बाद पांच लाख रूपये में मिलने वाली कारें अब 15000 रूपये सस्ती हो गई हैं। इसके अलवा लाइट हाइब्रिड व्हीकल्स पर टैक्स कन्सेशन वापस लिए जाने से कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड कार Ciaz डीजल और Artiga डीजल में महंगा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: GST लागू होने के बाद LPG गैस के साथ साथ अन्य घरेलू वस्तुएं होंगी सस्ती

सुत्रों की माने तो बढ़ी हुई कीमतों के अनुसार Ciaz और Artiga के दाम 1 लाख रुपये तक बढ़ाए गए हैं।  शनिवार को दिये गए एक बयान में कंपनी ने कहा है कि हम GST का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही उन्होने कहा कि मॉडलों में बढ़ी हुई कीमतें भी अगल अलग राज्यों के हिसाब से तय होंगी।

Exit mobile version