Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: डिप्टी कलेक्टर हिकमतुल्ला के बलिदान दिवस पर मनाया गया शहीद दिवस

यूपी के फतेहपुर में शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला के 166वें बलिदान दिवस के अवसर पर किया गया विशेष समारोह। पढ़िए डायनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: डिप्टी कलेक्टर हिकमतुल्ला के बलिदान दिवस पर मनाया गया शहीद दिवस

फतेहपुर जिले में आज शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला साहब की 166वीं बलिदान दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में शहर के विभिन्न समुदाय के लोग उपस्थित रहे और हिकमत उल्ला सेवा संस्थान ने एक गोष्ठी भी आयोजित की। मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार मौर्य एडवोकेट, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और जिलाबार एसोशिएशन के अध्यक्ष भी मौजूद थे।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  हिकमत उल्ला साहब के बारे में विवरण देते हुए, समारोह में मुहीउद्दीन एडवोकेट ने उनके योगदान की महत्वपूर्णता पर बात की। उन्होंने बताया कि हिकमत उल्ला साहब ने आजादी संग्राम में अहम भूमिका निभाई और जनपद के लोगों के दिलों में स्थायी स्मृति छोड़ी। इसके बाद समारोह के समाप्त होने पर सभी उपस्थित लोग शहीद हिकमत उल्ला के याद में फूल माला अर्पित कर उनके लिए प्रार्थना की।।

Exit mobile version