नई दिल्ली: नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने देश के दूरदराज के हिस्सों में तैनात नौसेना के मार्कोस कमांडो का मनोबल बढ़ाने तथा उनमें आत्मविश्वास जगाने के लिए उनके साथ समुद्री सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की है।
नौसेना के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि एडमिरल आर हरि कुमार ने देश के दूरदराज के क्षेत्रों में देश के समुद्री हितों की सुरक्षा के लिए तैनात नौसेना के कमांडो मार्कोस के साथ संवाद की पहल करते हुए उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की है। (यूनिवार्ता)

