Maratha Reservation Updates: मराठा आरक्षण आंदोलन में बस जलाये जाने के बाद कर्नाटक परिवहन ने महाराष्ट्र के लिए बस सेवा रोकी

कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेआरटीसी) ने महाराष्ट्र के ओमेरगा में मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा उनकी एक बस को जलाये जाने के बाद आंदोलन प्रभावित राज्य के लिए अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2023, 11:29 AM IST

बेंगलुरु:  कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेआरटीसी) ने महाराष्ट्र के ओमेरगा में मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा उनकी एक बस को जलाये जाने के बाद आंदोलन प्रभावित राज्य के लिए अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

यह घटना उस समय हुई तब राज्य के स्वामित्व वाली केकेआरटीसी की बस बीदर के भाल्की से पुणे जा रही थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सभी यात्रियों को उतार दिया था और उसके बाद बस में आग लगा दी गई। यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की गई।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति सामान्य होने तक हम उस राज्य के लिए बस का परिचालन बंद रखेंगे।’’

 

Published : 
  • 31 October 2023, 11:29 AM IST

No related posts found.